इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच रॉकेट और हवाई हमले जारी हैं. इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों के चलते फिलिस्तीनियों में दहशत का माहौल है. माना जा रहा है कि अगर इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच यह संघर्ष ऐसे ही जारी रहा तो युद्ध से इनकार नहीं किया जा सकता.

इस बीच इजरायल ने जिन हमास कमांडरों और ऑपरेटिव्स को मार गिराया है , उनकी तस्वीरें जारी की गई है . साथ ही ये भी कहा है कि हमास के ये कमांडर अब इजरायल के लिए कोई खतरा नहीं रह गए हैं. दरअसल इजरायल ने ऐसे 14 हमास कमांडरों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से पूरे देश की नाक में दम कर रखा था. लेकिन अब इजरायली सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है. इस बीच इजरायल की तरफ से किये गए हमले में , गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी मिली है

इधर इजरायल के हवाई हमले में उग्रवादी संगठन हमास का गाजा सिटी कमांडर मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 2014 में गाजा की जंग के बाद से बुधवार के हमले में मारा जाने वाला बसम ईसा हमास का अब तक का सबसे बड़ा अधिकारी था. उधर, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्स ने साफ कर दिया है कि हमले किसी भी हालत में बंद नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के गाजा पट्टी और फिलिस्तीन में हमले बंद नहीं होंगे. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक दुश्मन का पूरी तरह से अंत ना कर दें . वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है, ‘यह तो अभी शुरुआत है. हमें उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि वो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे.’ बता दें आपको जिस तरह के हालात दोनों के बीच दिख रहे हैं उसे देखते हुए दुनिया की शक्तियां भी चिंतित हैं. संयुक्त राष्ट्र मध्य पूर्व के दूत टोर वेन्स्लैंड ने चेतावनी दी कि “हम पूरी तरह से युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं”.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.