चातुर्मास का महत्व

पृथ्वी पर रज और तम बढ़ने के कारण इस समय में सात्विकता बढ़ने के लिए चातुर्मास का व्रत करना चाहिए, ऐसा शास्त्रों में कहा गया है, चातुर्मास का महत्व, चातुर्मास में करने योग्य और निषिद्ध बातों के विषय की जानकारी दी जा रही हैं । आषाढ़ शुद्ध एकादशी से लेकर कार्तिक शुद्ध एकादशी तक या आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक होने वाला 4 महीने का समय चातुर्मास कहलाता है ।
मनुष्य का 1 वर्ष देवताओं का केवल एक दिन-रात होती है, जैसे-जैसे एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाते हैं वैसे वैसे समय का परिणाम बदलता है । अब यह बात अंतरिक्ष यात्रियों के चंद्रमा पर जा कर आने पर उनको आए हुए अनुभव से सिद्ध भी हो गया है । दक्षिणायन देवताओं की रात होती है तथा उत्तरायण दिन होता है । कर्क संक्रांति पर उत्तरायण पूर्ण होता है और दक्षिणायन का प्रारंभ होता है, अर्थात देवताओं की रात चालू होती है । कर्क संक्रांति आषाढ़ माह में आती है । इसलिए आषाढ़ शुद्ध एकादशी को शयनी एकादशी कहा जाता है । क्योंकि इस दिन भगवान सोते हैं । कार्तिक शुद्ध एकादशी को भगवान सोकर उठते है । इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है । वस्तुतः दक्षिणायन 6 माह का होता है । इसलिए देवताओं की रात भी उतनी ही होनी चाहिए परंतु देवउठनी एकादशी तक 4 माह पूरे होते हैं । इसका यह अर्थ है कि एक तिहाई रात बाकी है, सभी भगवान जाग जाते हैं और अपना व्यवहार करना प्रारंभ करते हैं । ‘नव सृष्टि की निर्मिति यह ब्रह्म देवता का कार्य चालू रहने के कारण पालनकर्ता श्री विष्णु निष्क्रिय रहते हैं । इसलिए चातुर्मास को विष्णु शयन ऐसा कहा जाता है । तब श्री विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं, ऐसा समझा जाता है । आषाढ शुद्ध एकादशी को विष्णु शयन तथा कार्तिक शुद्ध एकादशी के पश्चात द्वादशी को विष्णु प्रबोधोत्सव मनाया जाता है; देवताओं के इस निद्रा काल में असुर प्रबल होते हैं और मनुष्य को कष्ट देने लगते हैं ।‘ असुरों के द्वारा स्वयं के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ व्रत अवश्य करने चाहिए ‘ऐसे धर्म शास्त्रों में कहा गया है इसलिए चातुर्मास का महत्व है ।
‘सर्वसामान्य मनुष्य चातुर्मास में कुछ न कुछ व्रत करते हैं। जैसे पत्ते पर खाना खाना या एक समय का ही भोजन करना, बिना मांगते हुए जितना मिले उतना ही खाना, एक ही बार सब पदार्थ परोस कर खाना, कभी खाने को एक साथ मिलाकर खाना ऐसा भोजन का नियम करते हैं। काफी स्त्रियां चातुर्मास में ‘धरणे-पारणे’ नाम का व्रत करते हैं। इसमें एक दिन खाना और दूसरे दिन उपवास ऐसा 4 माह करना रहता है । कई स्त्रियां चातुर्मास में एक या दो अनाज ही खाती है। कुछ एक समय ही खाना खाती है। देशभर में चातुर्मास के अलग आचार दिखाई पड़ते हैं।
चातुर्मास में क्या सेवन करना चाहिए : चातुर्मास में हविष्यान्न सेवन करना चाहिए, ऐसा बताया गया है, चावल, मूंग, जौ, तिल, मूंगफली, गेहूं ,समुद्र का नमक, गाय का दूध, दही , घी, कटहल, आम, नारियल, केला यह पदार्थ सेवन करने चाहिए। (वर्ज्य पदार्थ रज -तम गुण युक्त होते हैं तथा हविष्य अन्न सत्व गुण प्रधान होते हैं)
संदर्भ : सनातन – निर्मित ग्रंथ ‘ त्योहार ,धार्मिक उत्सव और व्रत’
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.