पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद से जिस तरह से TMC के गुंडों ने आतंक मचाया है , पूरे बंगाल को हिंसा की आग में झोंक दिया, महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, आगजनी की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही. लेकिन अब हालात ये हो गये कि अगर कोई बंगाल में हिंसा की घटनाओं को सामने लाने की कोशिश करे तो उसे भी TMC के गुंडे बख्श नहीं रहे .

दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के NHRC की टीम बंगाल के दौरे पर आई .मंगलवार को हिंसा की जांच के लिए जादवपुर गई NHRC की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर द‍िया। NHRC के एक अधिकारी का कहना है क‍ि जांच के दौरान पता चला है कि यहां 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। हम पर गुंडों का हमला हो रहा है। उधर, NHRC के सदस्य आतिफ रशीद के साथ भी बदसलूकी की गई। आतिफ रशीद ने पूरी घटना को लेकर स‍िलस‍िलेवार ट्वीट भी क‍िए हैं। इसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के टूटे घरों को द‍िखाया गया है।

NHRC के सदस्‍य आतिफ रशीद ने ट्वीट करके बताया, ‘इस वीडियो को देखिये कैसे वेस्ट बंगाल के जादवपुर में दंगाई CISF के जवानों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए CISF के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी जिसका क़ुसूर सिर्फ इतना था की उसने अपनी मर्ज़ी से वोट किया तो उसका क्या हाल कर रखा होगा!’

इसके अलावा आतिफ रशीद ने कहा, ‘वेस्ट बंगाल के जादवपुर में दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहां से दो महीने से पलायन कर चुके हैं। गुनाह सिर्फ इतना था क‍ि अपनी मर्ज़ी से वोट देना। हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया। यह लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैं तो वह ग़रीब, दलित का क्या हाल किया होगा!

आप ये देखकर हैरान रह जाएंगे कि आतिफ रशीद को धमकी देने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो में आतिफ रशीद बार-बार उन्हें समझा रहे हैं कि वो इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकते और वो पीछे हट जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने उन पर हमला बोला, पश्चिम बंगाल पुलिस वहां से चली गई। उन्होंने कहा कि ये वीडियो कलकत्ता हाईकोर्ट में एक सबूत के रूप में काम करना चाहिए, जो दिखाता है कि किस तरह से बंगाल में आतंक का राज चल रहा है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.