उज्जैन – रामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम जी के मंदिर के निर्माणार्थ निधी संकलन करने हेतु निकाली गई हिंदुत्वनिष्ठों की वाहन रैली पर छतों से और गलियों में छिपे कुछ बच्चे, महिला और उपद्रवी घटकों द्वारा पथराव किया गया । जिसमें १४ लोग घायल हुए और ४ वाहनों की भी हानि हुई, इस आशय के समाचार वृत्तपत्रों में प्रकाशित हुए है । यह घटना महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेगमबाग में हुई । इस प्रकार हिन्दूओं के परम आराध्य भगवान महाकाल की नगरी की शांति भंग करना असहनीय है । कुछ दिन पहले इसी बेगमबाग क्षेत्र में बीच रास्ते पंडाल डालकर सीएए और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रहितविरोधी आंदोलन हुआ था । इस घटनाको गंभीरता से लेते हुए सरकार और प्रशासन पत्थरबाजों पर कठोर कार्यवाही करें । पत्थरबाजी करनेवालों के पीछे कौन से समाज-उपद्रवी और लोकतंत्रविरोधी घटक हैं, इसकी भी जांच हो, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति करती है ।
पहले तो कश्मीर में धारा ३७० की आड में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी होती थी और आज भी कुछ मात्रा में ये घटनाएं हो रही हैं । यह पत्थरबाजी जिहादियों द्वारा बच्चे और बेरोजगार युवकां े द्वारा पैसे देकर की जाती है, यह एनआइए की जांच में सिद्ध हुआ । इसके उपरान्त एनआइए द्वारा इसका बडा नेटवर्क भी ध्वस्त किया गया है । इस घटना की जांच इस दृष्टि से भी होना आवश्यक है । भविष्य में उज्जैन की स्थिति यह न बने, इसलिए षडयंत्रकारियों को ढूंढकर कडी कार्यवाही होना आवश्यक है ।
आपका विश्वासपात्र, श्री. रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति (संपर्क : 99879 66666)
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.