बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वो एक मंदबुद्धि लड़के का रोल निभा रहे हैं. रविवार को लाल सिंह चड्ढा का 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया गया। लेकिन जैसे ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर सामने आया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे. इतना ही नहीं फिल्म में आमिर खान के पंजाबी एक्सेंट का भी मजाक बनाया जा रहा है .

ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान और उनकी एक्टिंग को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद नेटीजन्स का कहना है कि इस फिल्म में भी आमिर खान का लुक काफी कुछ ‘PK’ और ‘धूम 3’ की तरह दिख रहा है .तो कुछ यूजर्स ने इसे बॉयकॉट करने की मांग भी कर दी है . एक यूजर ने कहा कि बॉलीवुड के डंबोस को सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करने की जरूरत है। यूजर ने कहा कि वो #BoycottLaalSinghChaddha का बॉयकॉट करने जा रहा है।

वहीं फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने आमिर खान की फिल्म को लेकर कहा, “मैंने फॉरेस्ट गंप देखा है और अगर हम इसकी तुलना लाल सिंह चड्ढा से करते हैं तो यह कहीं भी उसके पास नहीं ठहरती है, मैं आमिर खान को शुभकामना देता हूं, हो सकता है कि फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर हो, लेकिन जहां तक फिल्म के ट्रेलर का सवाल है तो इसमें वो भावनाएं वह नहीं है बॉस…।”

इसी तरह कई यूजर्स ने फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद बुरे हालात से गुजर रही बॉलीवुड के लिए कहा कि कि बॉलीवुड बुरे दिनों से गुजर रहा है कि उसे सिर्फ कॉपी करनी पड़ रही है। दर्शकों के इतने बुरे दिन नहीं आएं हैं कि वो फिल्म में ऐसी एक्टिंग देखें।

बता दें आपको Forrest Gump ऑस्कर पुरस्कार भी जीत चुकी है। फारेस्ट गम्प में एक भोला सा नायक कैसे अमेरिकी इतिहास की कई बड़ी घटनाओं को प्रभावित करता है, दिखाया गया है। कुछ इसी तरह की फिल्म आमिर खान भी बना रहे हैं तो उससे जाहिर है वो भारत के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डालेंगे। जैसे फारेस्ट गम्प का नायक अपने समय के अमेरिका के बारे में पूरी दुनिया को बताता है, ठीक वैसे ही भोलूराम जैसा लाल सिंह चड्ढा अपनी आंखों के जरिए भारत के कई दशकों, खासकर 80 से लेकर 21 वीं सदी के दशकों की कहानियां बताएगा। लेकिन परेशानी यहीं हैं कि आखिर इस बार आमिर खान अपनी फिल्म के जरिये प्रोपेगेंडा के रूप में दर्शकों के सामने क्या परोसते हैं। वैसे आमिर खान अगर अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए भी कोई प्रोपेगेंडा फैलाते हुए दिखाई दें तो इसमें हैरानी नहीं होगी।

जैसा की हमने पहले ही बताया कि फिल्म में 80 से लेकर 21 वीं सदी के दशकों की कहानियों को दिखाया जाएगा तो हो सकता है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस,  मॉब लिंचिंग, यहां तक कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच चल रहे टकराव को दिखाते हुए एक बार फिर हिंदुओं को विलेन के रूप में पेश किया जाए. जो कि आमिर खान हमेशा से करते आएं हैं . ‘फ़ना’ और ‘रंग दे बसंती’ में क्रांति के नाम पर अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने में आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं हमने ये भी देखा है कि कि कैसे आमिर खान ने टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सत्यमेव जयते के जरिए सिर्फ अपना हिंदू विरोधी एजेंडा ही चलाया. आपको याद होगा इस सीरीज के एक भी एपिसोड में इस्लाम धर्म की बुराइयों के बारे में नहीं दिखाया गया। बुर्का , तीन तलाक, बहुविवाह और हलाला पर एक भी एपिसोड नहीं बनाया गया। ये तो कुछ भी नहीं आमिर खान ने पीके फिल्म के जरिए किस तरह से हिन्दुओं की आस्था पर चोट किया है फिल्म देखने के बाद आप समझ गए होंगे . ऐसे में अभी तो सिर्फ ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर ही सामने आया है अभी इंतजार कीजिए पूरी फिल्म का . तब पता चलेगा कि आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिये क्या नया एजेंडा लेकर सामने आ रहे हैं.  फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.