एक तरफ जहां पूरे देश में धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर ‘सिर तन से जुदा’ गैंग एक्टिव हो गया है. बस अंतर इतना है कि इस बार राजस्थान के बदले जगह उत्तर प्रदेश है .

मामला बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के बुध पाड़ा का है। जहां पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी आंगनबाड़ी में काम करती है। इसलिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत वह तिरंगा बांटने में पत्नी की मदद कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि 15 अगस्त के दिन उसके घर पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिला, जिसमें उसे धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने खुद का संबंध आईएसआई से बताया है और पीड़ित का सिर कलम करने की बात लिखी है। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त को सवेरे शशिबाला अपने घर के बाहर दरवाजे पर हाथ से लिखा पर्चा चिपका मिला. जिसमें धमकी भरे शब्दों में लिखा था- ”अरुण तुम बहुत घर-घर तिरंगा बांट रहे हो. तुम्हारा भी सर तन से जुदा कर दिया जाएगा.” साथ ही पर्चे में नीचे लिखा था- ISI समर्थक.

साभार

वहीं एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित के घर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी और थाने की पुलिस कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिवार का कहना है कि उनका बेटा भी पढ़ने के लिए बिजनौर जाता है. इस धमकी के बाद वह इस डर में हैं कि बेटे को पढ़ाई के लिए भेजें या ना भेजें…, क्योंकि धमकी का मकसद क्या है और देने वाला कौन है? जब तक यह पता नहीं लग जाता, तो वह खौफ में ही रहेंगे. वहीं पर्चे की लिखावट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमकी देने वाला ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस और खुफिया विभाग के लोगों की एक टीम बना दी गई है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.