रविवार 10 तारीख को जब पूरे देश में रामनवमी मनाई जा रही थी तब देश के कुछ हिस्सों को दंगे की आग में जलाने की पूरी तैयारी की जा रही थी. मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड और बंगाल में शोभायात्रा पर हमले किये गये, पत्थर चलाएं गए और सड़कों पर आगजनी की गई. लेकिन गुजरात के साबरकांठा से जो खबर सामने आ रही है वो बेहद भयावह और परेशान करने वाली है , जी हां पहले तो यहां रामनवमी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और अब ऐसा डर फैलाया जा रहा है जिसकी वजह से यहां रहे रहे हिंदु परिवार पलायन कर रहे हैं.

दरअसल साबरकांठा के हिम्मतनगर में भी भीड़ ने रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया था.  मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों को देख कर साफ समझा जा सकता है कि यहां डर की वजह से बंजारा समाज के लोगों अपना सामान और परिवार के साथ इस जगह को छोड़कर जा रहे हैं. हिम्मतनगर में कल रात पेट्रोल बम बरसाए गए थे जिसकी वजह से यहां रह रहे लोग डरे हुए हैं . इनमें से कुछ लोग हमेशा के लिए घर खाली करके जा रहे हैं तो कुछ लोग फिलहाल माहौल सामान्य होने तक अपने-अपने नजदीकी रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं . तकरीबन 7 से 8 ऐसे परिवार हैं जो अपने घरों में ताला लगाकर कहीं और जा रहे हैं  .

साभार-ट्वीटर

कहीं न कहीं एक बार फिर देश के कुछ हिस्सों को कैराना बनाने की कोशिश की जा रही है. आखिर में सवाल यही कि आखिर कब तक हम भागेंगे और कहां तक भागेंगे ? इसलिए हमें भागने की नहीं बल्कि ऐसे उपद्रवियों को जवाब देने की जरुरत है इनका सामना करने की जरुरत है. वैसे मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में तो ऐसे लोगों का इलाज वहां की सरकारें कर ही रही हैं.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.