देश में धार्मिक सामंजस्य बिगाडनेवाले धर्मांधों पर कठोर कार्यवाही करें !

   कल देशभर में उत्साह से संपन्न श्रीरामनवमी के दिन अनेक राज्यों में रामनवमी की शोभायात्राओं पर पथराव करते हुए भीषण आक्रमण करने की घटनाएं घटी हैं । महाराष्ट्रगुजरातकर्नाटकगोवामध्य प्रदेशराजस्थानझारखंडबंगाल आदि अनेक राज्यों में धर्मांध मुसलमानों द्वारा यह आक्रमण किया गया । एक ओर देश में तनाव और सांप्रदायिकता बढने का कारण बताकर हिन्दू संतधर्माचार्य आदि पर कार्यवाही करने की मांग कम्युनिस्टसेक्युलरवादीआधुनिकतावादी निरंतर करते रहते हैंपरंतु हिंदुओं के त्योहारों के समय धर्मांधों द्वारा किए गए आक्रमणों के संबंध में ये मंडली सुविधाजनक रूप से मौन साध लेती है । मूर्तिभंजक मुगलों का इतिहास सर्व विदित ही है । भारत के लाखों मंदिरों पर मुगलों ने आक्रमण कर उन्हें नष्ट और भ्रष्ट किया है तथा हजारों मंदिरों पर आक्रमण कर उस स्थान पर मस्जिदों का निर्माण किया है । कुछ समय पूर्व ही श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है । श्रीराम मंदिर की नींव भरी जा रही हैउसी समय कुछ धर्मांधों ने रामनवमी निमित्त निकाली जा रही शोभायात्राओं पर देशभर में आक्रमण किए । यह घटना अत्यंत गंभीर है तथा इसे केंद्र सरकार को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए । कोई हिन्दुओं के संयम का अंत न देखे । रामनवमी की शोभायात्राओं पर आक्रमण करनेवाले मूर्तिभंजक मुगलों के ही वंशज हैं तथा इस प्रकरण में दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति ने की है ।

     देश भर में हिंदुओं के त्योहारों के समय घटने वाली ये घटनाएं संतापजनक हैंतब भी किसी भी मेनस्ट्रीम मीडिया में इन घटनाओं के संबंध में विशेष चर्चा होती दिखाई नहीं देती । पिछले सप्ताह ही राजस्थान स्थित करौली में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा निमित्त निकाली गई हिन्दू नववर्ष यात्रा पर धर्मांधों ने भीषण आक्रमण किया । वहां के अनेक हिन्दू दुकानदार स्वयं की दुकाने बेचकर जाने की तैयारी में हैं । अर्थात वर्ष 1990 में कश्मीर में हिन्दुओं के साथ जो घटा हैवह भारत में अन्यत्र भी घटने लगा है । इससे पूर्व भी नवरात्रि और अन्य त्योहारों के समय भी ऐसे आक्रमण निरंतर हुए हैं ।

      ‘जे.एन.यू’ में तो महिषासुर राक्षस की जयंती मनाने से लेकर  ‘भारत तेरे टुकडे होंगे ।’ आदि नारे लगाए जाते हैंपरंतु ‘जय श्रीराम’ का नारा और रामनवमी की पूजा करना स्वीकार नहीं होता । जे.एन.यूमें कल भी हिंसक घटना हुई है । देशभर में घटने वाली घटनाओं को देखते हुए यह एक सुनियोजित षड्यंत्र हैऐसा ही ध्यान में आता है । अतः माकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शहाजी से इन घटनाओं की गहन जांच करने की मांग समिति ने की है ।

रमेश शिंदे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.