अहसान फरामोश रेहाना : कंपनी के विरुद्ध हुई शिकायत

पाप गायिका रेहाना -ये नाम शायद ही किसी आम भारतीय ने अबसे पहले सुना हो . मगर पिछले दो दिनों में ही रेहाना का नाम और काम और उससे ज्यादा उसके एहसान फरामोश चरित्र के बारे में सबको पता चल गया . असल में बारबाडोस की नागरिक पॉप सिंगर रेहाना ने मात्र 18 करोड़ रुपए लेकर , भारत में किसान आंदोलन के नाम पर चलाए जाने वाले उपद्रव और उत्पात के समर्थन में ट्वीट करके विश्व समुदाय और अपने दस करोड़ अनुसरकों का ध्यान जबरन ही इस मुद्दे की ओर दिलवाया .
हालांकि इस बी च रेहाना की मुश्किल और भी अधिक बढ़ गई है क्योंकि सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों को बनाने वाली उनकी कंपनी फेंटी ब्यूटी के विरूद्ध लीगल राइट ऑब्ज़र्वेटरी ने कानून के उल्लंघ का गभीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज कराई है .
Rihanna’s Fenty Beauty under scanner in India for ‘using mica from mines hiring child labour’ @LegalLro filed a complaint with @NCPCR_ abt Fenty Beauty brand uses 'blood mica’ from Jharkhand @rihanna @maryashakil @PadmajaJoshi @bhartijainTOI @TheJaggi https://t.co/ftqHIpM7jA
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) February 5, 2021
असल में रेहाना की कंपनी फेंटी ब्यूटी अपने सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण में भारत के झारखण्ड के नवादा से अबरख यानी माईका की खरीद करती है . इस क्षेत्र में बाल श्रम की समस्या के गंभीर होने के कारण सरकार ने सभी के लिए आपूर्ति चक्र क्लीयरेंस प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य किया हुआ है . सूत्रों की मानें तो रेहाना की कंपनी के पास यह प्रमाणपत्र नहीं है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.