छोड़ खेत : पकड़ी सड़क और रेल : खुल गया खेल ,कोई फेल कोई जेल

जी हाँ ! सिर्फ दो पंक्तियों में ही पिछले 90 दिनों से किसानों के नाम पर विपक्षियों और विरोधियों द्वारा किए जा रहे धरने , प्रदर्शन को समझा समझाया जा सकता है .
फसल के लिए महत्वपूर्ण समय अपने खेत और खेती को यूँ ही छोड़कर कुछ किसान राजनेताओं के बहकावे , उकसावे में पिछले तीन महीने से बहकावे ,उकसावे में पिछले तीन महीने से जो रूठने -मनाने का हठ लट्ठ का मजमा लगाकर जो भी किया जा है तो अब थोड़ा रुक कर , ठहर कर यह देखना सोचना तो बनाता ही है कि इससे हासिल क्या हुआ ??
देश के सिर्फ दो प्रदेशों के आढ़ती और ठेकेदार , कुछ किसान राजनेताओं के साथ मिलकर , पूरे देश द्वारा बहुमत से चुनी गई सरकार द्वारा संसद से पारित कानून को पूरी तरह से खत्म किए जाने की जिद पर बैठे हैं जो न ही प्रायोगिक है और न ही न्यायसंगत .
तिस पर तुर्रा ये कि आंदोलन कम अब ये राजनीति , अराजकता , हठधर्मिता ज्यादा दिख रही है और समय बीतने के साथ साथ ये सब कुछ देश के लोगों को समझ भी आ गया है .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.