20 मार्च को हर वर्ष विश्व हैप्पीनेस डे मनाया जाता है जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र की सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट नेटवर्क नाम की संस्था देशों की हैप्पीनेस के क्रम में सूची जारी करती है। तो यह संस्था कैसे यह सूची बनाती है आइए देखते हैं।
जिन देशों में बच्चों को छीनकर मां से अलग कर दिया जाता है, तथा जहां रिफ्यूजियो को भर भर के अपने देश की जनसंख्या दिखाई जाती है तथा जिनकी आबादी महज दुनिया भर की आबादी का 0.00001 पर्सेंट हो उन्हें वह पहले नंबर पर दे देती हैं।
इसके बाद जिन देशों में बच्चे स्कूलों में बंदूक लेकर के जाते हैं जहां पर गन कल्चर है जहां पर लोग एक दूसरे को गोलियां मार देते हैं, गोरे काले का भेदभाव है उन्हें इस लिस्ट में रख देते हैं।
फिर जिन देशों में युद्ध चल रहे हैं, लोगों के जान के खतरे लोगों पास खाने के लिए भी समय नहीं क्योंकि कब किसके घर में गोले बरस जाए ,कब किसके घर पर बॉम्ब दाग दिया जाए ,कब किसे गोली मार दी जाए वैसे लोगों को उसके बाद रखते हैं।
फिर जिन देशों में गृह युद्ध के हालात चल रहे हैं, मारामारी हो रही है, रोज कुछ ना कुछ प्रदर्शन हो रहे हैं ,राष्ट्रपति एक देश से दूसरे देश भाग पर चल रहे हैं ,इकोनॉमिक एकदम खराब स्थिति में पहुंच गई है उन्हें उसके बाद रखते है।
फिर जिन देशों की जनता सीधे जाकर राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लेती है, खाने के सामान जिनके रिश्तेदार दूसरे देशों से भेजते हैं, राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में राष्ट्रपति भवन में कब्जा करके लोग तोड़फोड़ मचाते हैं ,सामान को चोरी करके ले जा रहे हैं ,वैसे देशों को खूबसूरती से उसके बाद जगह देते हैं।
फिर जहां खाने के लिए ना आटा मिल रहा है ,ना रोटी मिल रही है ,ना ठीक से घरों में बिजली मिल रही है ,ना शौचालय है ,ना लोगों पास रहने के लिए शक है ,जहां हिंदुओं की बेटियों को उठाकर बलात्कार कर दिया जाता है, जहां पर आतंकवादियों की शरण दी जाती है, ओसामा बिन लादेन जैसे लोग छुपके बैठते हैं, वैसे देशों की सूची के उसके बाद रखते हैं।
लेकिन जो देश कुशल नेतृत्व के आगे बढ़ रहा है, साथ ही साथ देश की इकोनॉमी बहुत तेजी से बढ़ रही है, अपने रामराज्य के सपने को पूरा कर रहा है ,देश में कई सालों से दंगा नहीं हो रहा है ,देश में कई सालों से आतंकवादी हमले नहीं हो रहे हैं ,जगह-जगह मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं, लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनाव हो रही है, सरकार आ रही है सरकार जा रही हैं, ना किसी प्रकार का गृह युद्ध है, ना किसी प्रकार का दूसरे देश से युद्ध है, ना किसी प्रकार की आर्थिक कुव्यवस्था है, ना भ्रष्टाचार है ,तब ऐसे भारत जैसे देश को यह सबसे नीचे रखते हैं।
कौन है ये लोग, कहां से आते हैं, कैसे यह लिस्ट बनाते हैं और किन लोगों को सर्वे में यह सवाल पूछते हैं और किन से यह सर्वे करते हैं ,जिनके आधार पर नहीं लगता है कि भारत हैप्पीनेस इंडेक्स में इतना पीछे हो सकता है, क्यों हमारे यहां गण कल्चर नहीं है, हमारे यहां राष्ट्रपति भवन पर कब्जा नहीं किया जाता है, हमारे यहां आटे के लिए मारामारी नहीं है ,हमारे यहां रूस यूक्रेन की तर्ज पर युद्ध नहीं हो रहा है ,हमारे यहां मुस्लिम देशों की तरह आतंकवाद की समस्या नहीं है ,हमारे यहां के लोग राष्ट्रपति भवन पर कब्जा नहीं करते।
तो भैया हम लोग हैप्पीनेस इंडेक्स के सूची में ऊपर कैसे रह सकते हैं, हमें तो नीचे ही रहना होगा ना क्यों सही बोला ना ?आप कमेंट में बताएं!
*this is sarcasm post*
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.