राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा 2 सालों के भीतर हुई दूसरी बड़ी हिंसा है. इस मामले में अब तक 21 गिरफ्तारियां हो चुकी है. जिनमें वो शांतिदूत भी शामिल हैं जो दिल्ली दंगे, CAA और NRC के दंगों में शामिल थे। इस बीच सबसे हैरान करने वाली बात जो सामने आयी है वो ये कि इस हिंसा में मुख्य आरोपी के तौर पर जिस मोहम्मद अंसार का नाम सामने आया है उसके पुराने चिट्ठे राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अंसार के रूप में ताहिर हुसैन पार्ट-2 इसी आम आदमी पार्टी की उपज है जिन दंगाइयों को दिल्ली सरकार का संरक्षण मिला हुआ है .
And the story ends here of Mohammed Ansar, the key conspirator of #JahagirpuriViolence, Picture says it all – Aam Aadmi Party #ramnavami #HanumanJayanti pic.twitter.com/Dh4TotqND1
— Lt.Gan🇵🇰Asif Ghufoor (@LtGanGhufoor) April 17, 2022
इस बीच दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सनसनीखेज दावा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के लोग दिल्ली में दंगे फैलाते हैं। अरविंद केजरीवाल के ‘दिल्ली में शांति स्थापित करना केंद्र की जिम्मेदारी है’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “केजरीवाल का क्या काम है। क्या उनका काम केवल दिल्ली में अशांति फैलाने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को फ्री बिजली-पानी देने भर का है। इन सभी को AAP सरकार दिल्ली में हर वो सुविधा देती है जो दिल्ली की जनता को नहीं मिल पाती और इसी बीच ये लोग यमुनापार और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में दंगे कर देश का माहौल खराब करते हैं।”
उन्होंने कहा कि “जहांगीरपुरी दंगे के आरोप में पकड़ा गया अंसार AAP का पदाधिकारी है। उसके AAP के विधायक और मंत्रियों के साथ कई तस्वीरें हैं।” आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों अंसार और असलम को 15 अप्रैल से पहले ही सूचना थी कि हनुमान जयंती के मौके पर इलाके में शोभा यात्रा निकाली जाएगी, इसलिए उन्होंने साजिश की योजना बनाई।
State President Shri @adeshguptabjp & LOP Shri @RamvirBidhuri are visiting the violence affected Jahangirpuri to take stock of the situation. https://t.co/msWSJWdV8m
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 17, 2022
देखा जाए तो यह कोई पहली बार नहीं है जब अंसार का नाम किसी दंगे में सामने आया है। आम आदमी पार्टी का सदस्य होने के साथ ही अंसार दिल्ली दंगे, CAA-NRC प्रोटेस्ट में न केवल शामिल था, बल्कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में भी शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक उस पर पहले से ही हमला करने के दो मामले चल रहे हैं। जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में पैदा और पला-बढ़ा अंसार चौथी क्लास तक पढ़ा है और कबाड़ी का काम करता है। जाहिर है ये सब सामने आने के बाद कहीं न कहीं ये अंदेशा जताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी अंसार के रूप में ताहिर हुसैन पार्ट-2 बनाने की कोशिश में थी लेकिन फिलहाल अंसार दिल्ली पुलिस का मेहमान है जहां उसकी खातिरदारी में दिल्ली पुलिस कोई कमी नहीं कर रही हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.