बॉलीवुड की एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से बॉलीवुड विनाश की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अब ऐसी हालत में जो फिल्में रीलीज होने वाली है उनपर खतरा मंडराता साफ दिख रहा है. बॉलीवुड की पिटती फिल्मों के बीच आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का क्या हश्र होगा ये सोशल के ट्रेंड से साफ दिख रहा है. ट्विटर पर लोग लगातार लाल सिंह चड्ढा को ट्रोल कर रहे हैं और फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ये दूसरी बार है जब नेटिज़न्स #BoycottLaalSinghChaddha को ट्रेंड करा रहे हैं क्योंकि आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग हो रही है.

हर रोज आमिर खान के ऐसे वीडियोज, ऐसे बयान और ऐसी फिल्मों के सीन्स को ट्वीट किया जा रहा है जिसमें उन्होंने भारत विरोधी बाते, हिंदु धर्म के खिलाफ और अपनी फिल्मों में हिंदु देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिपण्णी की थी. लगातार बॉयकॉट की मांग को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज़ होने से पहले ही फ्लॉप हो गई है ! 11 अगस्त को फिल्म रीलीज हो रही है और जैसे-जैसे रीलीज की तारीख नजदीक आ रही है लोगों का विरोध इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा शुरू होने से पहले ही मानो खत्म हो चुकी है। हाल के दिनों में बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों की जो फेहरिस्त है उसे देखते हुए आंमिर खान की भी सिट्टी-पिट्टी जरुर गुम हो गयी है.

दरअसल अब फिल्म को रीलीज होने में मात्र 10 दिन बचे हैं और अब शायद आमिर खान कोई रिस्क नहीं लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. इसीलिए अपनी फिल्म पर खतरा मंडराता देख और सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड होता देख परेशान आमिर खान ने कहा- “एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. एक एक्टर ही नहीं, बल्कि कितने लोगों के इमोशन्स जुड़े होते हैं. फिल्म देखने के बाद आप उसे पसंद कर सकते हैं और उसे नापसंद करने का भी पूरा अधिकार आपके पास है. आमिर खान ने आगे कहा- फिल्म रिलीज से पहले इस तरह की चीजें हर्ट करती हैं. पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं मानता हूं कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस मुल्क से प्यार नहीं है. लेकिन मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है. मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से. मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें.”

अब बताइए एक तरफ जहां आमिर खान फिल्म देखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं फिल्म में उनकी हीरोइन करीना कपूर ने वामपंथी पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत में कहा था कि “अगर किसी को उनकी फिल्मों से दिक्कत है तो वो न देखें” .

वैसे अब जब आमिर खान को देश और देश के लोगों की जरुरत है तब उन्हें भारत से और भारत के लोगों पर बड़ा प्यार आ रहा है लेकिन वो कैसे भूल गये कि इसी भारत देश में उनकी पूर्व धर्मपत्नी को रहने में खतरा महसूस होता था । आमिर खान आप भले भूल जाएं लेकिन भारत के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने करोड़ों हिंदूओं के आराध्य देवी-देवताओं का अपनी फिल्मों में किस तरह से मजाक बनाया था. हम नहीं भूलेंगे कि कैसे शूटिंग के बहाने भारत के दुश्मन देश के तानाशाह के साथ आप मुलाकात करने तुर्की पहुंच गये थे.

दरअसल आमिर खान अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं . सबसे पहले उन्होंने फिल्म की एक नहीं, दो बार रिलीज़ डेट बदली, पहले फरवरी में और फिर अप्रैल में. उसके बाद एक और चाल चलते हुए आमिर खान ने PVR ग्रुप से डील कर ली जिसके तहत PVR को ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए अपने सभी प्राइम टाइम शोज पहले से बुक रखने होंगे और उनकी फिल्म को टॉप स्क्रीन पर दिखाना होगा. साथ ही  पीवीआर को ‘लाल सिंह चड्ढा’ लगभग 10 दिनों तक प्राइम टाइम शोज में दिखानी होगी. सवाल ये कि यह कैसे मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं जिन्हें अपनी फिल्म और कहानी पर ही भरोसा हीा नहीं है?

ये वास्तव में अगर अच्छी फिल्म होती तो इतनी बार इसकी रिलीज़ डेट न बदली जाती लेकन इतनी नौटंकी के बाद जब शमशेरा न बच पाई तो आमिर खान किस खेत की मूली हैं !

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.