प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपना वक्तव्य देते हुए जता दिया कि देश के प्रति उनकी शासन नीति किस कदर मजबूत है। बीते 2 महीने से दिल्ली में चल रहे तथाकथित किसान आंदोलन में शामिल चेहरों की पोल खोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक नई जमात पैदा हो गई है जिसे आंदोलनजीवी कहा जाता है, इन्हें पहचानने की ज़रूरत है। मोदी ने कहा कि श्रमजीवी और बुद्धिजीवी के अलावा एक अब नई तीसरी जमात आई है जिसे आंदोलनजीवी कहा जाता है और यह जमात हर तरह के आंदोलन में पाई जाती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण,  स्वरा भास्कर जैसे तमाम घिसे पिटे आंदोलनकारियों  के नकाब को उघाड़ते हुए राज्यसभा में कहा कि देश में इन दिनों नई जमात सामने आई है…आंदोलनजीवियों की ..ये टोली किसी के भी आंदोलन में चले जाते हैं. ये लोग अपना आंदोलन खड़ा नहीं कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि देश में योगेंद्र यादव जैसे कई शख्स मौजूद हैं जो एन आर सी- सी ए ए, किसान आंदोलन ,मजदूर आंदोलन, पर्यावरण आंदोलन, नदी आंदोलन जैसी तमाम जगहों पर पाए जाते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.