‘ताजमहल: एक हिंदू मंदिर’ नाम से सीरीज क्रेटली मीडिया पर आप पढ़ सकते हैं। तथ्यों के आधार पर हम आपको बताते रहे हैं कि ताजमहल एक हिंदू इमारत है । अब पुरी गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वतीजी ने भी इसकी पुष्टि की है। शंकराचार्य ने कहा है कि, आजकल आप जिसे ‘ताजमहल’ कहते हैं, उसका प्राचीन नाम ‘तेजोमहालय’ है । वहां पहले भगवान शिवजी का मंदिर था । वहां शिवजी की स्थापना की गई थी । जयपुर राजपरिवार के पास इसका पूर्ण इतिहास सुरक्षित है । प्राचीन काल में विदेशी यात्रियों ने जो लिखकर रखा है, उसमें भी इसका उल्लेख ‘तेजोमहालय’ ही किया गया है । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतिहास की ओर ध्यान देकर उसके आधार पर किए जा रहे दूषित प्रचार को शीघ्रातिशीघ्र रोकना चाहिए ।

अक्सर ये आवाज उठती रहती है कि ताजमहल का प्राचीन नाम ‘तेजोमहालय’ है। इतिहासकार पी एन ओक ने इस मुद्दे पर कई बार वामपंथी इतिहासकारों को आमंत्रित किया मगर किसी ने भी उनसे इस मुद्दे पर बहस की हिम्मत नहीं की। सच की आवाज को बेशक अनसुना कर दबा दिया गया मगर उसकी गूंज बनी हुई है और समय-समय पर कई सुधी जन इस मुद्दे को उठाते रहते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.