ये कलियुग है , राम नहीं मिलेंगे , रावण के भरोसे बैठो : कांग्रेसियों के नाम शशि थरूर का दशहरा सन्देश

एक देहाती कहावत है यदि आदमी जरुरत से ज्यादा काबिल हो जाए या फिर खुद को समझने लग जाए जाए तो बस फिर समझिये की समाज को उसके बाद से ही उसकी असली काबलियत और औकात का पता चलता है |
दशहरा पर , महिषासुर जयंती , रावण पूजन आदि सब का नया चलता षड्यंत्र तो सनातन के विरूद्ध चल ही रहा है मगर लाखों लोगों के जन प्रतिनिधि और उससे भी बढ़कर भारतीय बुद्धिजीवी के रूप में पूरी दुनिया में अपना ज्ञान बघारने वाले शशि थरूर , वो थरूर जो अपने जीवन में किताबे और प्रेयसियां मदिरा के एक जाम की तरह बदलते हैं , बकौल उनके :-
किस-किस को मारेंगे?
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 25, 2020
किस-किस को जलाएंगे?
कलयुग है ये कलयुग,
इतने राम कहाँ से आएंगे?#दशहरा_की_हार्दिक_शुभकामनाएं pic.twitter.com/znpQto0lFE
अब जाहिर सी बात है कि , भाजपा और उसके करोडो, समर्थक तो वैसे ही जन्मजात भक्त घोषित हैं और जय श्री राम उद्घोषक हैं तो फिर ये सन्देश थरूर जी ने आखिर भेजा किसे ? आज जब बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा मना रहा है न सिर्फ देश बल्कि दुनिया भी तब आखिर रावण के किस वशंज को हैप्पी दशहरा बोल रहे हैं थरूर साहब ?
कांग्रेस जो पहले ही अपने भस्मासुर के शाप से फलित हो जाने के कारण गद्दी वाले ट्रैक्टर पर चढ़ने के बावजूद सड़क पर गड्ढे में गिर के घायल है वहां उनके पर्सनल दुर्योधन ने उत्पात मचाया हुआ है ,ऐसे में जो रही सही कसर है तो समय समय पर जरूर साब जरूर बोलकर पूरी कर देते हैं |
जय माहिष्मती , जय कटप्पा |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.