सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट: सीबीआई को मिले सबूत, सुशांत सिंह राजपूत का हुआ था मर्डर!

सुशांत सिंह राजपूत मसले पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये वाकई में मर्डर केस तो नहीं था? ऐसे में सोशल मीडिया पर भी ये सुगबुगाहट जारी है। कई लोग कयास लगा रहे हैं कि इस मसले पर CBI को ठोस सबूत मिले हैं जिसके आधार पर जल्द ही ये साबित होने जा रहा है कि ये मर्डर केस है।
Sources: Solid evidence with #CBI establishes murder of #SSR. It's a cogent evidence which will stand the scrutiny of law in courts. #CBI given crucial evidence by eyewitness. Something happened at #RheaChakraborthy residence on 13/14th night,eyewitness. @AmitShah @narendramodi
— Niraj (@NirajGunde) September 29, 2020
इस ट्विटर हैंडल पर दावा किया गया है कि सीबीआई को सुशांत केस में ठोस सबूत मिले हैं कि सुशांत का मर्डर हुआ था। इस यूजर के मुताबिक सीबीआई को किसी गवाह ने eye witness बनकर ये जानकारी उपलब्ध कराई है, कि रिया चक्रबर्ती के घर में 13,14 तारीख की रात कुछ हुआ था जिसके आधार पर ये केस मर्डर में तब्दील होता दिख रहा है। दूसरे सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस मुद्दे पर इस यूजर का साथ दिया है
yes. Very few people know about him and his reach :). But now i am suspecting was SSR killed at Rhea's place this means AU's involvement and his party at Dino's place on 13th night is not connected with the case? Is Rheas being made escape goat? #DFRautDealEffect?
— Matangi : A Proud BOT #JusticeForSSRDisha ???? (@kanya_matang) October 1, 2020
गौरतलब है कि इस मसले की जांच सीबीआई कर रही है और सीबीआई के रडार पर वो सभी नाम हैं जिनका बीते दिनों में सुशांत सिंह राजपूत से सम्बंध था। लगातार सुशांत का परिवार भी कहता रहा है कि इस केस की जांच सीबीआई करे क्योंकि मुम्बई पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.