बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज कई महीने बीत चुके हैं। एक के बाद एक कई बड़े नाम इस केस में जुड़ते जा रहे हैं। अब तक सुशांत केस में जो भी खुलासे हुए वो काफी चौंकाने वाले रहे। महज एक सुसाइड की जांच से शुरु हुआ ये केस अब ड्रग एंगल तक पहुंच गया है। ड्रग कनेक्शन की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रहा है। अब तक ड्रग मामले में करीब 30 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, अब एक ऐसे शख्स को एनसीबी ने रंगे हाथों दबोचा है जो कथित तौर पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता है।
एनसीबी के एक बड़े अधिकारी ने बड़ा खुलासा करते हुए इस बारे में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में 30 साल के आरोपी अब्दुल वाहिद का नाम सामने आया है। एनसीबी ने अब्दुल वाहिद को बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन से पकड़ा। जहां उसके पास से 650 ग्राम गांजा, कुछ मेफेड्रोन और चरस, 1.75 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई।
इसी के साथ ही एनसीबी के अधिकारी का ये भी कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब्दुल वाहिद की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है। वहीं, ऐसा माना जा रहा हैं कि इस केस में अब कई बड़े और चौंकाने वाले नामों का खुलासा हो सकता है।
बता दें कि अब तक सुशांत की मौत के मामले में एनसीबी ने एक्टर की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। रिया फिलहाल जमानत पर हैं। इसके अलावा एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की थी।
आपको बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था। वहीं अब इस केस में अलग-अलग कई एंगल पर जांच की हो रही है। सीबीआई से लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी देश की तीन बड़ी जांच एजेंसीज इस केस को हैंडल कर रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल (Drugs Connection) ने फिल्म इंडस्ट्री समेत देशभर के लोगों चौंका दिया है. सुशांत केस में पूछताछ के इस मामले से जुड़े लोगों ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), ड्रग पेडलर्स समेत अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पूछताछ के दौरान इन लोगों फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार पर कम से कम 50 से ज्यादा सेलेब्रेटी हैं.
सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने ड्रग्स मंडली के राज खुल रहे हैं तो स्याह सच एक एक करके बेनकाब हो रहे हैं, लेकिन अब इंतजार इस बात का है कि मायनगरी के उन चेहरों से परदा हटने का जो ड्रग्स की इस काली दुनिया का हिस्सा रहे हैं.
भले ही कंगना रनौत के इस दावे को बढा चढाकर किया बताया जाए, लेकिन वो (कंगना) कह चुकी हैं कि फिल्मी दुनिया के 90 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं. कंगना ने उनके नाम नहीं बताए हों, लेकिन सुशांत केस में घिरी रिया चक्रवर्ती सब कुछ उगल चुकी हैं. उन सितारों के नाम भी जो ड्रग्स पार्टियां का हिस्सा होते थे.
अब एनसीबी अपने काम में जुटी है. रिया ने जो सितारों की लिस्ट बताई है, उस पर बारीकी से काम चल रहा है. नाम बड़े हैं, इसलिए काम भी मजबूती से होगा. रिया ने एनसीबी से पूछताछ में बॉलीवुड से जुड़े करीब 25 नामों का खुलासा किया है, जिनका ड्रग्स कनेक्शन है. NDPS एक्ट की धारा 67 के तहत दिए बयान में रिया ने दो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में विस्तार से बताया है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की ड्रग्स पार्टी में अक्सर शामिल होते थे.
आज कोमेडी क्वीन के नाम से प्रख्यात भारती सिंह को पूछताछ के लिए लेकर गई एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, भारती सिंह के घर व ऑफिस से गांजा बरामद हुआ, एक एक ना जाने कितने नाम सामने आ रहे है गत दिनों लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में से सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भाजपा सांसद रवि किशन के बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को उठाए जाने के बाद खुलकर विरोध किया और रवि किशन को इतना तक कह दिया कि “कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते है” ऐसा कहकर जया बच्चन ने ना केवल विरोध किया बल्कि अंदर अन्दर इस मामले पर परदा डालने का प्रयास किया था जबकि जया बच्चन का बिलबिलाने का मकसद आज समझ आ रहा है क्यूंकि जया बच्चन के करीबी और परिवार वाले भी इस नशे के कांड में शामिल है आज समझ आ रहा है कि जया बच्चन वाली वो बॉलीवुड की थाली वास्तव में थाली नहीं छलनी बन गई जिसमें से छनकर रोज नशेड़ी निकलकर बाहर आ रहे है असल में बॉलीवुड की असली गन्दगी यही है और इनकी सुरक्षा कई जया बच्चन जैसी गद्दार राजनीतिक दलों की आगेवानी करने वाली कर देती है धिक्कार है ऐसी दोगली व नीच मानसिकता रखने वालो पर….
उम्मीद है सरकारी एजेंसी इन सबका निचोड़ निकालेगी और गन्दगी को साफ करेगी ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.