प्रधानमंत्री मोदी का Vocal for local अभियान रंग लाने लगा है। लॉकडाऊन के दौरान मन की बात में इस अभियान की शुरुआत कहते हुए, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों पर जोर देने व उनका प्रचार करने के लिए नागरिकों से अपील की थी।
उन्होंने स्वयं इस अभियान में भाग लेते हुए। भारत के कई नए स्टार्टअप्स का जिक्र किया। उनके इस अभियान में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का भी जिक्र था।
प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरणा लेते हुए प्रकाश ठाकुर ने VIP JEE नाम से एक एप्प बनाया है। जो सेलेब्रिटीज़ के व्यक्तित्व का मूल्यांकन करता है। प्रकाश ठाकुर ने हमें बताया कि इस एप्प को बनाने के पीछे उनकी सोच थी कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों का मूल्यांकन सामान्य जनता द्वारा होना चाहिए। जैसे किसी मूवी, बुक, होटल वगैरा का रेटिंग और रिव्यू होता है। वैसे ही नेताओं, अभिनेताओं , खिलाड़ियों वगैरा का भी नही होना चाहिए। ताकि पता चले सामान्य व्यक्ति किसी सेल्ब्रेटी के बारे में क्या सोचता है।
VIP JEE के बारे में बात करते हुए प्रकाश ने बताया कि देश में लोगों को सेलेब बताने का जो मानक है। उसका कंट्रोल मीडिया और PR एजेंसियों के हाथ मे चला गया है। इसलिए मनी पावर के द्वारा आज के समय में कोई भी सेलेब्रिटी बन कर बैठा है। पर VIP JEE इन सब से इतर सामान्य लोगों को एक मंच देता है। जहां वो बता सकें कि कौन वास्तविकता में सेलेब्रिटी है ।
प्रधानमंत्री की पहल पर युवाओं का इस क्षेत्र में उतरना सराहनीय है।
एप्प के लिए यहाँ क्लिक करें
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.