प्रिय मोदीजी,
हम आपका बहोत सम्मान करते है और आपसे ही आशा है, लेकिन कभी कभी हमें समझ नहीं आता या फिर कह सकते है की कंफ्यूज है की आपके रहते ये सब क्या हो रहा ह। एक नार्मल सिटीजन समझ नहीं पा रहा है की देश में हो क्या रहा है। हमें तो अभी २००४ से २०१४ तक का शाशन है। कोई भी कुछ भी कर रहा है और सेंट्रल गवर्नमेंट कुछ भी करती नहीं नजर आ रही है।
शाहीन बाग वाला प्रदर्शन हो या फिर ये जो किसान आंदोलन हो लोग रस्ते पर कैसे बैठ सकते है। आपका एक बयान आज भी हमें याद है की आपने बोलै था “जो गलत करेंगे उन्हें डरना पड़ेगा “। तो फिर आज ये लोग जिन्होंने नंगा नाच मचा रखा है वो क्यों नहीं दर रहे है।
अमित शाह जैसा होम मिनिस्टर इनका कुछ कैसे नहीं बिगड़ रहा है। ये खुले आम चुनौती दे रहा है और आप चुप है। मोदीजी ये क्या हो रहा है। हमें सिर्फ आप पर भरोसा है इसीलिए हम आपसे ही अपेक्षा रखते है।
इन्होने तिरंगे का अपमान किया, कोगो को लिंच किया, लड़कियों का रेप किया, पुलिस पर हमले किये , और क्या करेंगे तब आप उनपर करवाई करेंगे।
कल अगर हम टैक्स पेयर सड़क पर आके बैठ गए की हम ही क्यों टैक्स भरे तो क्या आप हमसे भी १०-१२ राउंड की चर्चा करेंगे। क्या आप भी हमें प्रस्ताव देंगे, निगोशिएट करेंगे की भाई १०% ही भर लो। हमने आपको २०१४ में चुना था क्युकी हम इन सबसे ऊब गए थे, दर लगता था हमे की हमारा और हमारे बच्चो का क्या होगा। यही एक सबसे बड़ा कारण है की स्किल्ड लोग देश छोडके बहार जाते है और अछि लाइफ स्टाइल जीते है।
आपको समझना होगा की जिस देश में पेट्रोल २ rs बढ़ने से मोर्चे निकलते थे आज ११० के पार हो गया फिर भी कोई कुछ नहीं बोल रहा है क्युकी पता है ये पैसा देश के भले के लिए ही लगेगा। सबको विश्वास है आप पर लेकिन इस विश्वास को धक्का तब लगता है जब कोई शाहीन बाग होता है, साधुओ की पुलिस के सामने लिंचिंग होती है, लोग १० महीनो से रोड को ब्लॉक कर देते है, बंगाल में हिन्दुओ की हत्या होती है। हम जानते है की सारा काम सिर्फ आप नहीं कर सकते लेकिन ये तो आपको ही करना होगा।
कोनसी फाॅर्स नहीं है आपके पास। सिर्फ आपको एक अनाउंसमेंट करनी है की २४ घंटे के अंदर रोड खली करो, देखिये कैसे नहीं खली होती रोड, सिर्फ आप पुलिस, CRPF को आर्डर दीजिये २-४ घंटे में सब कुछ क्लियर हो जायेगा।
मोदीजी सारा देश आपके साथ है , आपको चिंता करने की जरूरत नहीं , कोई आपको हिला नहीं सकता , २०२४ में भी नहीं। आप करवाई कीजिये, इनको जेल में डालिये, सबकी अकाल ठिकाने आ जाएगी। अगर कोई क़ानून बनाना है तो १ दिन का पार्लियामेंट सेशन बुलाइये और क़ानून बनाइये। आपका कमजोर दिखाना भारत का कमजोर दिखाना है।
आपने बहोत सारे काम किये है जो किसीने नहीं किये या फिर ऐसे भी बोल सकते है की कोई नहीं कर पता , लेकिन उन सब कामो पर ये पानी फेर रहा है।
मुझे पता है की ये पत्र आपके पास नहीं जायेगा फिर भी मई इसे लिखने की चेष्टा कर रहा हु, क्या करू , ये गुस्सा कहा निकलू।
हमसे क्या चाहिए सिर्फ आप आवाज लगाइये , जो चाहिए हम देने के लिए तैयार है, सिर्फ आप ये सब बंद कराईय। हमे पढ़े लिखे ता पेयर्स को मजबूर फील मत कराईये। आप ही आखरी उम्मीद है। या तो फिर नार्मल सिटीजन को हतियार उठाने होंगे , जिससे क्या समाधान निकलेगा?
हमें विश्वास है, आप देश नहीं झुकने देंगे।
आपका ऑनेस्ट टैक्स पेयर
दिनेश गभने
पुणे, महाराष्ट्र
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.