सनातन संस्था द्वारा देशभर में 154 स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’;
9 भाषाओं में ऑनलाइन महोत्सव !

‘गुरु-शिष्य परंपरा’ हिन्दू धर्म की अद्वितीय श्रेष्ठ परंपरा है । राष्ट्र और धर्म संकट में होते हुए सुव्यवस्था बनाने का महत्त्कार्य गुरु-शिष्यों ने किया है, ऐसा भारत का गौरवशाली इतिहास है । जिस काल में अधर्म मचा हुआ था, तब भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन द्वारा, आर्य चाणक्य ने सम्राट चंद्रगुप्त द्वारा और छत्रपति शिवाजी महाराज ने संत तुकाराम महाराज एवं समर्थ रामदासस्वामी की कृपा से आदर्श धर्माधिष्ठित राज्य स्थापित किया । आज भी राष्ट्र और धर्म की दुरावस्था हो गई है, इस पर एक मात्र उपाय है हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना । हिन्दू राष्ट्र अर्थात धर्मनिष्ठ समाज निर्मिति के लिए प्रयास करना, यह कालानुसार उत्तम गुरुसेवा ही है । यह संदेश देने के लिए ‘सनातन संस्था’ द्वारा इस वर्ष 13 जुलाई 2022 को हिन्दी, मराठी, गुजराती, कन्नड, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली आदि भाषाओं में देशभर में 154 स्थानों पर प्रत्यक्ष तथा 9 भाषाओं में ‘ऑनलाइन’ गुरुपूर्णिमा महोत्सवों का आयोजन किया गया है । दिल्ली, एन. सी. आर. में निम्नलिखित 3 स्थानों पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है । सर्व राष्ट्र और धर्म प्रेमी हिन्दू सपरिवार उपस्थित रहकर इस अमूल्य उत्सव का लाभ उठाएं, ऐसा आवाहन सनातन संस्था द्वारा किया गया है ।

13 जुलाई (बुधवार) को होने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव का विवरण :

नई दिल्ली – श्री गीता भवन मंदिर, मालवीय नगर; समय : सायं 5:00 से 7:00
फरीदाबाद – श्री रघुनाथ मंदिर, सेक्टर 28; समय : सायं 5:15 से 7:15;
नोएडा     – P-19, ईशान म्यूजिक सेंटर, सेक्टर 12; समय : सायं 5:15 से 7:15;

गुरुपूर्णिमा पर गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है । गुरुपूर्णिमा पर गुरुतत्त्व अन्य दिनों की अपेक्षा एक सहस्र गुना अधिक कार्यरत होता है । इस गुरुतत्त्व का लाभ समाज उठा पाए, इस उद्देश्य से ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सवों’ का आयोजन किया गया है । इस महोत्सव में श्री व्यासपूजन और प.पू. भक्तराज महाराजजी की प्रतिमा का पूजन (गुरुपूजन); समाज, राष्ट्र और धर्म के संबंध में मान्यवरों के विचार तथा ‘धर्मनिष्ठ समाज की निर्मिति और धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ इस विषय पर भी मान्यवर वक्ताओं का विशेष मार्गदर्शन होनेवाला है । इस महोत्सव में सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के मार्गदर्शन का वीडियो भी दिखाया जाएगा । इस महोत्सव में धर्म, अध्यात्म, साधना, बालसंस्कार, आचारधर्म, आयुर्वेद, प्राथमिक उपचार, स्वसुरक्षा, हिन्दू राष्ट्र आदि विविध विषयों पर ग्रंथप्रदर्शनी तथा राष्ट्र-धर्म विषयक फलकप्रदर्शनी लगाई जानेवाली है ।

इसके साथ ही 9 भाषाओं में ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ सनातन संस्था के ‘यू-ट्यूब चैनल्स’ पर प्रसारित किया जाएगा । यह नीचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है । गुरुपरंपरा का महत्त्व समाजमन पर अंकित करने, समाज को साधना के लिए प्रेरित करने तथा धर्मनिष्ठ समाज की निर्मिति के लिए गुरुपूर्णिमा में सम्मिलित होइए, ऐसा आवाहन सनातन संस्था द्वारा किया गया है ।

अनु क्र. राज्य/ भाषा समय यूट्यूब चैनल लिंक सनातन वेबसाईट लिंक
1 मराठी शाम 7:00 बजे youtube.com/SSMarathi https://www.sanatan.org/mr/
2 हिंदी शाम 7.30 बजे Youtube.com/SanatanSanstha https://www.sanatan.org/hindi/
3 इंग्लिश शाम 5.00 बजे youtube.com/SSEnglish https://www.sanatan.org/en/
4 गुजराती शाम 6.30 बजे https://www.youtube.com/SSGujarati https://www.sanatan.org/gujarati
5 कन्नड शाम 6.30 बजे youtube.com/SSKarnataka https://www.sanatan.org/kannada/
6 तेलुगू शाम 6.30 बजे https://www.youtube.com/SSTelugu1 https://www.sanatan.org/telugu/
7 तमिळ शाम 7:00 बजे youtube.com/sstamil https://www.sanatan.org/tamil
8 बंगाली शाम 7:00 बजे https://www.youtube.com/ssbengali https://www.sanatan.org/bengali
9 ओडिया शाम 7:00 बजे https://www.youtube.com/SSOdia https://www.sanatan.org/odia

चेतन राजहंस, 
राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.