लखनऊ : नवाबों के शहर लखनऊ में प्लांटिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले एक नई कॉमेडी वेब सीरीज़ की शूटिंग आज से शुरू हो रही है । प्लांटिंग प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली वेब सीरीज़ का मुहूर्त रविवार को पूरी विधि विधान से किया । सीरीज़ का शेड्यूल लखनऊ शहर में ही शूट किया जाएगा। शूटिंग शुरू करने पर प्रोड्यूसर ने बताया , हमें यह खुशी हो रही है कि हमने अपने ही प्रदेश के खूबसूरत शहर लखनऊ को इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए चुना।

वेब सीरीज़ “शुरू हो गई पकड़म पकड़ी ” के निर्माता शिवेंद्र गौड़ और निधि चतुर्वेदी ,राइटर डायरेक्टर कामरान सिद्दीकी, क्रिएटिव प्रोडूसर सोहैल सिद्दीकी हैं जो की उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं। वेब सीरीज़ में बॉलीवुड के कई जाने माने सितारे भी हैं और एक विशेष ध्यान दिया गया है कि सीरीज में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के कलाकारों को मौका दिया गया है।

सीरीज़ के नाम से ही पता चलता है की वेब सीरीज़ बेहद ही दिलचस्प और मनोरजंक होने वाली है। ये सीरीज़ ठीक अपने नाम की तरह होगी जो दर्शकों को ख़ूब हंसाएगी और एक ऐसी हास्य कहानी होगी जो एक अलग छाप छोड़ कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी।

Shuru ho gai pakdam pakdai web series
Shuru ho gai pakdam pakdai web series

 

“शुरू हो गई पकड़म पकड़ी ” वेब सीरीज में दर्शकों को मॉडर्न , मज़ाकिया ट्विस्ट, बेहतरीन पंच और अद्भुत कॉमेडी का आनंद मिलेगा। सीरीज़ में एक्टर्स के सिलेक्शन के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।

वेब सीरीज़ के शूटिंग के लिए लखनऊ के विभिन्न स्थानों का चयन किया गया है, इसमें शहर के साथ ऐतिहासिक स्मारक शामिल हैं। यह शहर इस सीरीज के लिए एक आकर्षक पृष्ठभूमि प्रदान करेगी और दर्शकों को मज़ेदार कहानी में खोने का अवसर देगी ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.