शारदापीठ तथा ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज का देहावसान !
द्वारका स्थित शारदापीठ तथा बद्रिकाश्रम के ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज के देहावसान से हिन्दू धर्म के लिए धधकती ब्राह्मतेजकी ज्वाला शांत हो गई, ऐसे भावपूर्ण शब्दों में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने शंकराचार्यजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की ।

धर्मसम्राट करपात्रीस्वामीजी के सर्वश्रेष्ठ शिष्य बनकर उन्होंने अपना पूरा जीवन हिन्दू धर्म का प्रचार तथा धर्म रक्षा हेतु समर्पित किया । आदि शंकराचार्यजी की परंपरा के चार पीठों में से दो पीठों का शंकराचार्यपद उन्होंने श्रद्धापूर्वक संभाला । विविध हिन्दू एवं आध्यात्मिक संगठनों के लिए वे आधारपुरुष थे ।

वर्ष 2015  में जब कॉमरेड गोविंद पानसरे हत्याकांड में सनातन संस्था पर निराधार आरोप लगाए गए, तब नासिक के कुंभमेले में स्वयं शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी ने प्रसिद्धिमाध्यमों के समक्ष सनातन संस्था को निर्दाेष बतानेवाली भूमिका दृढतापूर्वक रखी । साथ ही समय-समय पर सनातन संस्था के कार्य को अपने शुभ आशीर्वाद देकर आध्यात्मिक बल प्रदान किया । भारत में सर्वश्रेष्ठ माने जानेवाले शंकराचार्य पद पर आरूढ होकर उनके द्वारा किए श्रेष्ठ कार्य को इतिहास में लिखा जाएगा, ऐसा भी श्री. राजहंस ने कहा ।

आपका विनम्र,

श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था,

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.