मैं बेईमान हूँ और इसपर मुझे गर्व है!
बेईमान का सही अर्थ क्या होगा? सही अर्थ होगा जो ईमान वाला न हो। वैसे तो तथाकथित हिन्दी शब्दकोष इनके अन्य दूसरे अर्थ देते हैं जो बोल-चाल में, प्रचलन में हैं परन्तु सबसे उपयुक्त अर्थ यही है "जो ईमान वाला न हो"। बेईमान का उल्टा ईमानदार होगा। क्या आपको पता है ईमान का सही अर्थ क्या है? ये शब्द कहाँ से आया?