गलवान पार्ट 2 नाकामयाब हो चुका है मगर एक बार फिर से भारतीय जनमानस के भीतर चीन को लेकर गुस्से का उबाल अपने उफान पर है। सीमा पर भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारी बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली में भी बैठकों का दौर जारी है। खबर है कि पैंगोंग झील में झड़प के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुफिया विभाग के बड़े अधिकारियों , गृह मंत्रालय के अफसरों व आला सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है और बैठक में तय किया गया है कि भारत इन सभी इलाकों के आसपास अपनी सैन्य क्षमता को और ज्यादा बढ़ाएगा।

सूत्रों के मुताबिक 31 अगस्त की शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बैठक में यह तय किया है कि चीन की चालबाजी को देखते हुए भारत हर तरह की तैयारी करेगा ताकि लंबे संघर्ष की स्थिति में भी चीन को सबक सिखाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का यह भी मानना है कि चीन अपने चरित्र के मुताबिक हो सकता है कहीं दूसरी जगह कुछ और बड़ी प्लानिंग कर रहा हो और यह हरकत महज ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हो। चीन को जानने समझने वाले एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चीन कहता कुछ है करता कुछ है और दिखाता कुछ है ऐसे में भारत को हर मोर्चे पर हर तरह की तैयारी चीन के मद्देनजर करनी चाहिए।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.