गो-एयर के पायलट उनीष मलिक ने प्रधानमंत्री के विरूद्ध की थी अशोभनीय टिप्पणी : बाहर निकाला गया

बात बात पर लोकतंत्र की ह्त्या की दुहाई देने वाले रुदाली गैंग के तमाम मसीहा और सदस्य हर दो मिनट बाद , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इंकलाब बुलंद कर देते हैं। पिछले छह बरस से तो जैसे ये खौलते हुए पानी के ऊपर बैठे हुए बुलबुले छोड़े जा रहे हैं। कोई भी बात हो , कुछ भी हो या न भी हो लोकतंत्र चचा का मर्डर सबसे पहले हो जाता है।
जबकि प्रधानमंत्री के पद पर , वो भी इतने प्रचंड बहुमत से से एक नहीं दो दो बार बैठे हुए व्यक्ति के प्रति मन और वचन के दुर्व्यवहार से भी लोगों ने श्री नरेंद्र मोदी को कोसने से लेकर मर जाने तक का श्राप देने की हद तक नीचे गिर चुके हैं। तिस पर तुर्रा ये कि इस सरकार में आज़ादी का गला घोंटा जा रहा है।
कम्पनी प्रशासन का स्पष्ट कहना था कि आज विश्व में भारतीय प्रधानमंत्री का कद और मान बहुत विशिष्ट और सम्माननीय है इसलिए उनके प्रति किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की नीति को बिलकुल भी न बर्दाश्त किए जाने वाली कंपनी की नीति के तहत ही ऐसा किया गया।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.