पाकिस्तान भारत के लिए हमेशा ही आतंकवाद के लिहाज से एक मुसीबत रहा है. कभी सरहद पार से भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम तो कभी सोशल मीडिया के जरिये झूठी खबरों का दुष्प्रचार कर भारत के खिलाफ अनाप-शनाब एजेंडा फैलाना. लेकिन अब भारत ने बैठे-बैठे पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है जिसके तहत भारत सरकार ने देश विरोधी और पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकॉउंटस के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार के निर्देश पर ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान के 4 दूतावासों के अकाउंट को बंद कर दिया है, इन्हीं पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से झूठी खबरों का प्रचार किया जा रहा था. जिसे देखते हुए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाना पड़ा .
साभार-भास्कर
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक खातों को भारत में ट्विटर की तरफ से रोक दिया गया है। पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक-रेडियो पाकिस्तान का अकाउंट भी ट्विटर पर रोक दिया गया है। उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ट्विटर से इन अकाउंटस को तत्काल एक्सेस के साथ बहाल करने का आग्रह किया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से 2 ट्वीट किए गए हैं, जिनमें ट्विटर द्वारा उसके ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र दूतावासों के अकाउंट को भारत में बंद करने के पर आपत्ति जताई गई है . हालांकि इन अकाउंटस का बहाल होना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इन्हें भारतीय कानून के तहत प्रतिबंधित किया गया है।
Pakistan Foreign Ministry urges Twitter "to restore immediate access to its accounts after Twitter in India withheld official accounts of Pakistan embassies in Iran, Turkey, Egypt, UN." pic.twitter.com/zp54AU0Jk8
— ANI (@ANI) June 27, 2022
इससे पहले ट्विटर ने भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कथित पत्रकार राणा अयूब के अकाउंट को भी बैन कर दिया था। इसके अलावा सीजे वर्लीमैन के ट्विटर अकाउंट को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। राणा अयूब और सीजे वर्लीमैन भारत विरोधी प्रचार करने के लिए कुख्यात हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के निर्देश पर यूट्यूब ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के नए गाने SYL को भी प्रतिबंधित कर दिया है। इस गीत में कई खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन किया गया था.
अब तक भारत में 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया है। बैन किए गए सोशल मीडिया अकाउंट्स में छह पाकिस्तान-आधारित और 10 भारत-आधारित YouTube समाचार चैनल शामिल हैं, जिनकी दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से ज्यादा है।
जाहिर है जिस तरह से यह सारा तंत्र एक साथ मिलकर होकर भारत के प्रति ज़हर उगलने का काम कर रहा था , भारत को बदनाम करने के लिए काम कर रहा था तो ऐसे में ये कार्रवाई बेहद जरुरी थी.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.