लव जिहाद: कानपुर में टीचर इमरान अंसारी अपनी Students को करता है Msg, मामला उजागर होने से हड़कंप

देशभर में लगातार लव जिहाद के मसलों पर बवाल मचा हुआ है। बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद के केस में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें कानपुर के घाटमपुर का मुस्लिम टीचर इमरान अंसारी अपनी हिन्दू स्टूडेंट को मैसेज कर मिलने के लिए दबाव बना रहा है। ये टीचर कानुपर के घाटमपुर में अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है और इसी इंस्टिट्यूट की कई छात्राओं को मैसेज करता रहा है। इस बार जब इसने एक नई लड़की को मीठी बातें कर फंसाने की कोशिश की तो मामला उजागर हो गया।
पीड़ित लड़की के परिवार ने हिन्दू युवा वाहिनी की मदद से इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
आज थाना घाटमपुर में हमने और हमारे प्रदेश मंत्री पवन जी के साथ जा कर एप्लिकेशन दे दिया ।
— हिमांशु मिश्रा (@kattarhindu_HM) October 7, 2020
UP पुलिस से मांग करता हु जल्द दे जल्द अपराधी को पकड़कर कारवाही करे । pic.twitter.com/bQt1SWB0xR
इस मसले पर पीड़ित परिवार का साथ देने के लिए सैकड़ों लोग आगे आये हैं। मामले पर शिकायत बढ़ती देख पुलिस ने भी इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है ।
कृपया पूर्ण विवरण सहित थाना घाटमपुर पर प्रार्थना पत्र दें, आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) October 6, 2020
गौरतलब है कि यूपी में लव जिहाद के मसले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इस बाबत कुछ दिन पहले मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा था कि यदि ऐसी शिकायतें लगातार आती रहीं तो जल्द सरकार लव जिहाद रोकने के लिए कानून लाएगी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.