ना भूले हैं ना भूलने देंगे… #पालघर_बाकी_है ..ट्रेंड से देश की जनता की जोरदार आवाज़ साधू हत्या केस में CBI जांच हो

महाराष्ट्र के पालघर में जिस तरह से साधुओं की लिंचिंग करके बर्बर हत्या की गई थी उसके बाद से पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। पूरा देश लगातार उद्धव सरकार से मांग करता आ रहा है कि इस मुद्दे की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए मगर उद्धव सरकार का लचर रवैया लगातार दोषी पुलिसवालों और दोषी हमलावरों को बचाने के ही काम आ रहा है।
ऐसे में एक बार फिर से सोशल मीडिया पर देश की जनता जबरदस्त मांग कर रही है कि #पालघर_बाकी_है..
Palghar Mob Lynching….
— हर्ष पटेल (@HarshPa29885677) October 22, 2020
Watch the video and share it….#पालघर_बाकी_है pic.twitter.com/MfexBg4hV6
इस ट्रेंड के द्वारा सोशल मीडिया पर जनता आवाज उठा रही है कि पालघर के साधुओं की आत्मा को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है क्योंकि दोषियों को अब तक सजा नहीं दी गई है।
Please Don't Forget the Hindu Sadhus.#पालघर_बाकी_है pic.twitter.com/f0ScWtXBh9
— अमित शर्मा #३ह ?FB (@AmitsharmaGRENO) October 22, 2020
आज भी वह बर्बर दृश्य याद कर रूह कांप जाती है कि किस तरह सैकड़ों लाठियां उन बूढ़े भगवाधारी साधुओं पर बरस रही थी और कायर पुलिस वाले हाथों में उद्धव सरकार की चूड़ियां पहन कर उन साधुओं को मौत के मुंह में धकेल रहे थे।
ना भूले ना भूलेंगे
— Karan Singh (@Karansi50298684) October 22, 2020
Give your Maximum support on this trend
sadhus justice
RT Maximum
Kk#पालघर_बाकी_है pic.twitter.com/uQNZBBdNfI
गंगा ,गाय, संतों के इस देश में अगर सनातन परंपरा के भगवाधारी प्रतीकों का क्षय होने लग जाए तो ऐसे में देश की जनता को सामूहिक तौर पर एक मुकम्मल आवाज बुलंद करनी ही चाहिए जिसके जरिए 70 साल से हुक्मरानों के कानों पर पड़ा हुआ सेकुलरवाद का पर्दा फट सके।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.