आखिर क्यों बढियां से बढियां हिंदी फिल्म ऑस्कर नामांकन में नही भेजी जाती ? लगभग सभी पढ़े लिखे भारतीय जानते हैं की 95% हॉलीवुड की कहानी को चुरा कर फिल्म बनाते हैं या फिर भारतीय साहित्य में से कुछ कहानी को एक ड्राफ्ट मानकर स्क्रिप्ट लिखते हैं ! अनुराग कश्यप ने तो आजतक एक भी स्क्रिप्ट ओरिजिनल लिखा ही नही चाहे l गर्ल इन अ येलो बूट नक़ल है अ गर्ल विथ ड्रैगन टेटू , गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की कहानी बेशक झारखण्ड की है लेकिन स्क्रिप्ट लेखनी की नक़ल है गैंग्स ऑफ़ अमेरिका से ! देव.डी के बारे में जानते ही हैं देवदास उपन्यास की आधुनिक प्रेमी -प्रेमिका को दिखाने के लिए उसी पटकथा को एक नया परिवेश दे दिया गया ! इसको सभी जानते थे तो छुपाने का कोई प्रयास भी नही किया l 3 इडियट्स के बारे में यदि किसी भी भारतीय दर्शक से आप पूछिये या स्वयं...