‘हेट स्पीच’ या हिन्दुओं को लक्ष्य बनाने का साम्यवादी षड्यंत्र ?’ इस विषय पर विशेष संवाद !

 अपने देश में हिन्दुओं के विरोध में अनेक राजकीय नेता एवं हिन्दू विरोधी लोग नियमित रूप से ‘हेट स्पीच’ कर रहे हैंउस विषय में किसी भी न्यायालय में दर्ज नहीं है । ‘हेट स्पीच’ है क्या ?’ इसकी व्याख्या सुस्पष्ट होना आवश्यक है । वर्तमान में न्यायाधीश निर्णय देते हुए कानून बनाने लगे हैं । कानून बनानायह न्यायाधीशों का काम न होकर संसद का काम है । भारत के टुकडे न होंइस विषय में हिन्दुओं में जनजागृति करना ‘हेट स्पीच’ है क्या ?, यदि हिन्दू अपने देश एवं धर्म बचाने के विषय में बोल रहे हैंतो क्या वह ‘हेट स्पीच’ है ऐसा स्पष्ट प्रश्न सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष झा ने उपस्थित किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हेट स्पीच’ अथवा हिन्दुओं को लक्ष्य बनाने का साम्यवादी षडयंत्र ?’ इस विषय पर ‘विशेष संवाद’में बोल रहे थे ।

अधिवक्ता सुभाष झा आगे बोले, ‘भारत में हिन्दू अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं । गत कुछ दशकों से निर्माण हुए अफगानिस्तानश्रीलंकानेपालभूटानम्यानमारपाकिस्तान आदि देश भारत से तोड दिए गए । इनमें से अनेक इस्लामी राष्ट्र हो गए । वर्तमान में भारत के इस्लामीकरण करने के प्रयोग शुरू हैं । इस देश में पुनअनेक टुकडे कर विभाजन किया जाएगाइस संकट के विषय में हिन्दुओं को सजग करना चाहिए । यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं कियातो भारत का इस्लामीकरण होने में समय नहीं लगेगा ।’

सुदर्शन चैनल’ के प्रधान संपादक श्रीसुरेश चव्हाणके बोले, ‘अमेरिका में ‘इस्लामोफोबिया’ के विषय में कानून बनाया गया है । भारत में ऐसा कानून नहीं बनाया जा सकताइसलिए ‘हेट स्पीच’ यह अगली आवृत्ती लाई गई है । हिन्दुओं की विविध सभाओं में हिन्दुओं में जागृति की जा रही है । इसलिए जिहादी अस्थिर हो गए हैं । हिन्दुओं की सभाओं में बोलने वाले वक्ताओं और आयोजकों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट कर उनमें भय उत्पन्न किया जा रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति की जलगांव में आयोजित की हुई ‘हिन्दू राष्ट्रजागृति सभा’ में मेरे भाषण को ‘हेट स्पीच’ का संदर्भ देकर मुझ पर परिवाद प्रविष्ट हुआ । हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टीराजा सिंहकाजल हिंदुस्तानी को ‘हेट स्पीच’ के नाम पर बंदी बनाया गया था । इन सभी प्रकारों के विरोध में लड़ने हेतु अधिवक्ताओं का संगठन आवश्यक है ।

हिन्दू जनजागृति समिति के जलगांव जिला समन्वयक श्रीप्रशांत जुवेकर बोले, ‘हम वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष जलगांव में हिन्दू राष्ट्रजागृति सभा लेकर जनजागृति कर रहे हैंपरंतु 25 दिसंबर 2022 को सभा लेने तक कानून एवं सुव्यवस्था बिगड गई होऐसी कभी कोई घटना नहीं हुई । तब भी प्रशासन पर दबाव डालकर मई 2023 को हिन्दुओं के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया । वर्ष 2012 में मुंबई में रजा अकादमी ने सभा लेकर दंगे करवाएतब वक्ताओं पर कोई अपराध प्रविष्ट नहीं हुआ । ऐसे धर्मांधों के अनेक उदाहरण दे सकते हैं । जलगांव में बिना कोई घटना घटे ही हिन्दुओं पर ‘हेट स्पीच’का अपराध प्रविष्ट हो जाता हैजो कि एक बडा षड्यंत्र है ।

रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.