कोरोना से हारती दिल्ली को कैसे बचाया अमित शाह ने
40% पोजीटीव दर घटकर रह गयी केवल 10%
ITBP और रेलवे से दिल्ली को दिलवाए 20,000 अतिरिक्त बेड सिर्फ 15 दिनों में
सारे कन्टेन्टमेंट जोन के हर घर का सर्वे किया पूरा
कोरोना के आगे घुटने टेक चुकी दिल्ली को बचाने के लिए अमित शाह के दस बड़े कदम
जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में जुलाई अंत तक साढ़े पांच लाख कोरोना केस होने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने लगभग हाथ खड़े करते हुए कहा कि अब हस्पतालों में बेड ख़तम हैं और हम अब बस बहुत गंभीर दिल्ली वालों को ही भर्ती कर पाएंगे।
LNJP अस्पताल से लाशों के वीडियो, शमशान घाटों में तीन तीन दिन की वेटिंग लिस्ट – दिल्ली लगभग कोरोना के आगे घुटने टेक चुकी थी।
दिल्ली और देश में एक पैनिक की स्थिति फैल गयी थी। ऐसे में 14 जून 2020 को देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना से निपटने की कमान अपने हाथों में थाम ली।
सबसे पहले उन्होंने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को बुलाया, फिर दिल्ली के तीनों मेयर से मुलाकात की।हैरानी की बात हैं कि कोरोना पर पहली सर्वदलीय बैठक भी देश के गृहमंत्री को बुलानी पड़ी।
इतने दिनों में केजरीवाल सरकार एक सर्वदलीय बैठक तक नहीं बुला पाई थी।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोकनायक अस्पताल का दौरा किया। लोकनायक अस्पताल दिल्ली का कोरोना का सबसे बड़ा अस्पताल हैं।
हैरानी की बात हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री किसी ने भी इस अस्पताल का दौरा नहीं किया था।
गृहमंत्री के दौरे के बाद दिल्ली में स्थिति एकदम बदलने लगी। डॉक्टर्स और नर्सो में एक जोश जागा और अधिकारियों को एक दिशा मिलनी शुरू हुई।
पिछले 20 दिनों में कोरोना से निपटने के लिये अमित शाह जी के बड़े कदम:
1. 1000 बेड का कोविड अस्पताल जिसमे 250 ICU – इस कोरोना अस्पताल का संचालन सेना के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा
2. 10,000 बेड का क्वारन्टीन केंद्र – ITBP के द्वारा राधा स्वामी सत्संग परिसर में ये क्वारन्टीन केंद्र माननीय गृहमंत्री की देखरेख में बनाया गया
3. कोरोना टेस्टिंग के दाम कम किये और प्राइवेट क्षेत्र के भी दाम सुनिश्चित किये गए
4. रेपिड टेस्टिंग – पूरी दिल्ली में 169 रेपिड कोरोना टेस्टिंग केंद्र खोले गए जहां आधे घण्टे में कोरोना का टेस्ट किया जाने लगा।
5. डोर टू डोर – सभी कन्टेन्टमेंट जोन के हर घर का डोर टू डोर सर्वे पूरा और पूरी दिलकी का हेल्थ सर्वे शुरू
6. हर कोरोना मृत्यु का रिकॉर्ड और होम आइसोलेशन की मोनीटरिंग शुरू की गई। दिल्ली में सैकड़ो कोरोना मौतों को रिपोर्ट ही नही किया गया था। सारी रिपोर्टों को ठीक किया गया।
7. रेलवे द्वारा कोविड कोच – भारतीय रेलवे ने दिल्ली को 8000 बेड का कोविड कोच केंद्र बनाकर दिया और 8000 बेड का एक और केंद्र लगभग बनकर तैयार
8. दिल्ली के सभी जिलों और सभी असपतालो को आपस मे कनेक्ट करने का सिस्टम तैयार किया गया
9. केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, टेनिन5 नगर निगम, और NCR के अधिकारियों का आपस मे समन्वय शुरू किया गया – गृहमंत्री ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों व केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के साथ खुद मीटिंग करनी शुरू की
10. गृहमंत्री अमित शाह ने आदेश के बाद दिल्ली के सभी अस्पतालों के सारे कोरोना वार्डस में तुरन्त CCTV कैमरे लगवाए गए
आज दिल्ली में ना शमशान घाटों में वेटिंग हैं ना अस्पतालों में लाशों के ढेर। शहर पैनिक से बाहर हैं और सभी एजेंसियां मिलकर एक कमान के अंतर्गत कोरोना से लड़ रही हैं।
दिल्ली वाले हमेशा हमेशा गृहमंत्री अमित शाह जी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे जिन्होंने एक संरक्षक के समान आगे आकर कोरोना के सामने घुटने टेक चुकी दिल्ली को बचाया।
– कपिल मिश्रा का लेख
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.