२०११ कि जनगणना के अनुसार बंगाल में मुस्लिम वोट निर्णायक स्थिति में है क्योंकि उनकी जनसँख्या २७% से ऊपर हो चुकी है. हालांकि भाजपा ने अनुमान लगाया था कि मुस्लिम वोट वामपंथी गठजोड़ और तृणमूल कांग्रेस के बीच बंट जायेगा, ऐसा वास्तव में हुआ.
क्या देश के सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था aiims (जिसे बनबाने का क्रेडिट कोंग्रेस हमेशा नेहरू जी को देती है ।जो बहुत हद्द तक सही भी है , सरकार ही उनकी थी तो क्रेडिट भी उन्ही को जाएगा ) इस लायक़ नहीं की सोनिया गांधी को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सके ?