हजारों किसान पार्टीया और किसान नेता होने के बाद भी आत्महत्या को मजबुर क्यु है किसान? किसान नेतावो का किसानो की आत्महत्या पर सवाल नही, प्रदर्शन नही तो कृषि बिल विरोध में क्यु रख रहे है, वो देश के करोडो किसानो की बात?
बेईमान का सही अर्थ क्या होगा? सही अर्थ होगा जो ईमान वाला न हो। वैसे तो तथाकथित हिन्दी शब्दकोष इनके अन्य दूसरे अर्थ देते हैं जो बोल-चाल में, प्रचलन में हैं परन्तु सबसे उपयुक्त अर्थ यही है "जो ईमान वाला न हो"। बेईमान का उल्टा ईमानदार होगा। क्या आपको पता है ईमान का सही अर्थ क्या है? ये शब्द कहाँ से आया?