जितनी ग़ाडियाँ आप देख रहे इनमें आधे रेत माफिया की है, नीतीश ने रेत माफियाओं की हालत खराब कर रखी है, पहले 1 गाड़ी का टैक्स भरता था 100 गाड़ी ऐसे ही निकलती थी।
जिस तरह से बिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा के जुलूस पर पुलिस ने घेरकर लाठीचार्ज किया है उससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस की यह बर्बरता और यह लाठियां उस समय कहां गायब हो जाती है जब सड़क घेरकर ट्रैफिक रोककर दिन में 5 बार समुदाय विशेष द्वारा नमाज पढ़ी जाती है।
निकिता के दोस्तों का कहना है कि तौसीफ निकिता को परेशान करता था और उसे धमकी देता था कि कोई भी उसके परिवार और उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता क्योंकि उसके चचा कांग्रेस के विधायक हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस पार्टी विधायक आफताब और तौसीफ के परिवार वालों पर कोई कार्यवाही करेगी या हिंदू लड़की निकिता की हत्या पर अपना मौन साध लेगी।