देश के किसी भी राज्य की कोई भी सरकार , कितनी ही शक्तिशाली हो , कितनी ही उदंड हो , अपनी ताकत का दुरुपयोग करके किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्रता में रत्ती भर भी दखल नहीं दे सकती |
आज भ्रष्टाचार जितना बड़ गया है जिसे देख कर दिल में एक टीस सी उठती है । क्यों आख़िर क्यों इतना बढ़ रहा है और कब तक ? हर जगह सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार क्या यही हमारी आने वाली पीढ़ी को हम दे कर जाएँगे एक भ्रष्ट समाज ?
छोटे छोटे बच्चे -बच्चियों के साथ किस मानसिकता के साथ ये घृणित अपराध कर रहे है । हमको बच्चों को भी जागरूक करना है उनको अपनी सुरक्षा खुद करनी सीखनी पड़ेगी । माँ- बाप को अपने बेटे को सिखाना होगा कि हर लड़की की इज़्ज़त करनी ही है।