एक पुरानी कहावत है बिहार में अगर आपके पिछले कर्मों का कुकृत्य भरी पोटरी से भरा हुआ है तब हुड़दंग कर कर आप अपना चरित्र बता देते हैं जिसका एक महत्वपूर्ण फायदा होता है बाकी विकास प्रेमी लोग जंगलराज के विरोध में एकजुट हो जाते हैं क्योंकि विश्वास है एनडीए ही रोजगार के अवसर दे सकती है अगर नीतीश की सभा में एक विशेष जाति और समुदाय वर्ग के शरारती पहुंचकर हुड़दंग करेंगे तो आप ही बताओ क्या करना चाहिए बड़े बुजुर्ग का काम होता है डांटना समझाना जहां तक चुनाव का सवाल है विशेष जाति और समुदाय के लोग 2005 से NDA के विरुद्ध मतदान करते आ रहे हैं,
परंतु हमेशा जीत विकास की हुई .

जिसने बिहार को 1990-2005 के बीच पिछड़ापन के गर्त में धकेला वही आज सवाल पूछने की हिम्मत कर रहे हैं. बिहार के जनता नीतीश का धन्यवाद करती है कि उन्होंने विगत 15साल में बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतनी बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ी कर दी.दरभंगा में एयरपोर्ट,एम्स झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज,कोसी अटल महासेतु मधुबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का विस्तार उसके साथ कनेक्टिविटी और 24 घंटा बिजली मुख्य प्राथमिकता रही है अगले प्राथमिकता रोजगार के अवसर होंगे चूंकि बिना कनेक्टिविटी निवेश असंभव है.अब हालत विकास और रोजगार के लिए सहायक है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.