कई बार हमने पाया है कि बहुत से व्यक्तियों को शरीर के विभिन्न भागों जैसे आँख, नाक, कान या चेहरे पर अनेको निशान दिखलाई पड़ते हैं। शरीर पर ये विभिन्न प्रकार के निशान आपके शरीर को समग्र और सुंदर बनाते है। साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी सुधार भी करते हैं। इन्हीं निशानों में तिल एवं मस्से भी शामिल हैं जो कि व्यक्ति के शरीर पर छोटे-छोटे निशानों के रुप में होते हैं। माना जाता है कि यह हमारे पिछले जन्म के निशान होते हैं। परंतु ऐसा सिर्फ मानवीय धारणाओं मे ही व्यक्त किया गया है।
• “तिल की उपस्थिति ज्योतिष के नजरिये से”:-
वैदिक ज्योतिष की एक पद्धति है समुद्र शास्त्र जिसमें तिल के महत्व, शक्तियों और उनके प्रभावों के बारे में बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इनका असर मनुष्य के व्यक्तित्व, चरित्र और उनके भाग्योदय पर पड़ता है। व्यक्ति का व्यक्तित्व निखारने के पीछे भी इसका हाथ होता है। समुद्र विज्ञान में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में तिल के अच्छे और बुरे प्रभाव को बताया गया है। कहा जाता है कि शरीर पर तिल ग्रह की स्थिति और उनके प्रभावों को भी प्रदर्शित करते हैं। तिल के आकर के अनुसार व्यक्तित्व का स्वरूपकहा जाता है कि यदि व्यक्ति के शरीर पर तिल का आकार छोटा होता है तो वह कम प्रभावशाली होता है वहीं दूसरी ओर अगर तिल का आकार बड़ा है तो अत्यधिक शुभ माना जाता है इसके साथ ही यदि तिल का आकार लम्बा है तो वह भी शुभ परिणाम देते हैं।
• “तिल कि उपस्थिति के अनुसार व्यक्तित्व”:-
• “आँखों पर तिल”:-
यदि किसी की दाहिनी आँख पर तिल का निशान हो तो वह व्यक्ति ईमानदार, परिश्रमी और विश्वास करने योग्य होता है।बायीं आँख पर तिल का होना व्यक्ति के अंहकार और आशावादी सोच को प्रदर्शित करता है।
• “कान पर तिल”:-
कान पर तिल होने का आशय है कि व्यक्ति का जीवन भौतिक सुखों से भरपूर होगा।यदि कान के ठीक ऊपर तिल हो तो व्यक्ति के बुद्धिमान होने का संकेत देता है।
• “जीभ पर तिल”:-
यदि किसी शख्स की जीभ पर तिल है तो उसे स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्पीच संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।यदि किसी व्यक्ति की जीभ की नोक पर तिल हो तो वह व्यक्ति बहुत कूटनीतिज्ञ होता है। वह परिस्थितियों को काबू करने में सक्षम होता है। वह व्यक्ति अधिक फूडी भी होता है।
• “ठोड़ी पर तिल”:-
यदि व्यक्ति के ठोड़ी के बीच पर तिल होता है तो उस व्यक्ति को यात्रा करना अच्छा लगता है।
ज्योतिष शास्त्र हमें कर्म करना सिखाता है ना कि अंधविश्वास करना।ऐसे ही धर्म, आध्यात्म और ज्योतिष से सम्बंधित लेखों को पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें रहें।
आप हमारे जातकज्ञानफल ज्योतिष सेवा के ज्योतिषियों से विभिन्न ज्योतिषीय परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते हैं, सम्पर्क करने के लिए आप हमारे Whatsapp Group से जुड सकते हैं।Whatsapp Group से जुड़ने के लिए ? Clik Here
यदि आप ज्योतिष शास्त्र में रुचि रखते हैं और ज्योतिष, धर्म और आध्यात्म से जुड़े विडियो देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel “JatakGyanPhal-जातकज्ञानफल” से जुड़ सकते हैं।
YouTube Channel से जुड़ने के लिए ? Click Here
फेसबुकपेज से जुड़ने के लिए ? Click Here
ट्विटर पर हमसे जुड़ने के लिए ? Click Here
इंस्टाग्राम पर फाॅलो करने के लिए ? Click Here
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.